आदिवासी महोत्सव में मडवा के व्यंजनों की बिक्री कर रही नगड़ी से आई महिला

Ranchi : बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान,राँची में आयोजित झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024 के दूसरे दिन भी लोगों की काफ़ी भीड़ देखने को मिल रही है।फ़ूड स्टाल में लोग तरह- तरह के व्यंजन का लुत्फ़ उठा रहे हैं।फ़ूड स्टाल में नगडी से आयी महिला ने मड़वा से बने व्यंजन लोगों के लिए बनाये हैं । मड़वा से बने धूसका, इडली, छिल्का एवम् अन्य व्यंजन लोगों को परोसे जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *