गवाहों ने नक्सली कुंदन पाहन को पहचानने से किया इंकार, तमाड़ व बुंडू थाना के दो मामलों में कुंदन पाहन बरी
रांची: शनिवार को गवाह द्वारा नक्सली कुंदन पाहन के नहीं पहचाने जाने के कारण साक्ष्य और गवाह के अभाव में तमाड़ा व बुंडू थाना के दो मामलों में बरी कर दिया गया। दोनों मामलों में गवाहों ने कुंदन पाहन को पहचानने से इनकर कर दिया. यह फैसला अपर न्यायायूक्त मनीष रंजन की अदालत ने सुनाया। पहला मामला तमाड़ थाना से जुड़ा है जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था. पुलिस के द्वारा इस मामले में कुंदन पाहन समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था. दूसरा मामला बुंडू थाना क्षेत्र से जुड़ा है, इस मामले में नक्सलियों के द्वारा झारखंड बंद बुलाया गया था. बंद को सफल बनाने और दहशत फैलाने की नियकत से सड़क को ब्लॉक कर दिया गया था. आवागमन बाधित हो गया था. पुलिस को सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. बंद सड़क को चालू कराने का प्रयास ही चल रहा था, तभी नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई. इस मामले में भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.

