चार राज्यों में भाजपा का चुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए खतरा : शिवानंद तिवारी
रांची : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा संकट बेरोजगारी है.बड़ी संख्या में युवाओं की फौज खड़ी है.केंद्र की भाजपा सारकार इसका समाधान करने में विफल साबित हो रही है.श्री तिवारी शनिवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हो रहे थे.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को झूठे सपने दिखाकर सत्ता पर काबिज हुए,उन्हें रोजगार देने का भरोसा दिया।लेकिन रोजगार तो दूर उनकी नौकरी छीन ली गई. पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। भाजपा ढोल पीट रही है. पीएम नरेंद्र मोदी उछल रहे हैं. वे अगला लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ देख रहे हैं। उनको लगता है कि अब लोकसभा चुनाव में आसानी से भाजपा जीत दर्ज करेगी। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा बुरी तरह से पराजित होगी।उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में बहुत सीटों पर भाजपा का वोटों का ग्राफ गिरा है.इसलिए लोकसभा चुनाव में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यदि कमजोर हो गई है तो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है.सभी बेचैन है। सभी के लिए चिंता की बात है। किसान आंदोलन में पहली बार देश के पीएम मोदी को पीछे हटना पड़ा.सरकार झुकी है. विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा। भाजपा को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए आंदोलन करना होगा। पीएम मोदी को बेरोजगारी और गरीबों के लिए सोचने का समय नहीं है. सिर्फ विज्ञापनों में फोटो चमकाने का समय है। कोरोना का वैक्सीन में भी उनका फोटो लगा है। श्री तिवारी ने बिहार के सीएम नीतीश सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि बिहार में विकास ठप है. विकास सिर्फ माकन,सड़कों का निर्माण करने से विकास नहीं होता है। बिहार में 48 प्रतिशत से अधिक बच्चे कम वजन के पैदा ले रहे हैं। कुपोषण के शिकार हो रहे हैं.बच्चे को सही पोषण नहीं मिलेगा तो शरीर और दिमाग से भी बौना पैदा होगा.अस्पतालों में डॉक्टर और दवा नहीं है। मंत्री से लेकर अफसर तक विकास योजना का पैसा लूट रहे हैं। जनता भगवान भरोसे है। बेरोजगारी की फौज खड़ी हो रही है। दो सालों से शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है। युवा पढ़लिख कर बेकार बैठे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव, राजीव झा, प्रदेश युवा ,अध्यक्ष रंजन कुमार, मुख्य प्रवाक्ता डॉ मनोज कुमार,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनीता यादव,विजय राम,कमलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार,गुलजार अंसारी,सालिग्राम पांडेय सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता थे उपस्थित।