चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं किया तो एक साल में देंगे इस्तीफा
लातेहार : लातेहार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राकेश पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर 42 मेनोफेस्टो जारी किया है। उन्होंने कहा कि 25 वर्षो से लातेहार विधानसभा में दो विधायक ही राज्य कर रहे हैं। लातेहार विधानसभा क्षेत्र में आजतक कोई विकास कार्य नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि आप मुझे साथ दे तो मैं लातेहार विधान सभा क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा दूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने मेनोफेस्टो में चुनाव जीतने के साथ ही 25 हजार बेरोजगार युवक- युवतियों को नौकरी की गरंटी रहेगी। किसानों के लिए हर खेत मे पानी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं किया तो एक साल में इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पिता श्री जोरावर राम ने सांसद व मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में विकास करने का काम किया है। उन्होंने आम लोगों से आटो छाप क्रमांक संख्या 10 में दबाकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील की है।