विधानसभा में एक सौ रुपए किलो के भाव से बालू क्यों बेच रहे हैं भाजपा के विधायक..
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज यानी शुक्रवार को अंतिम दिन है। वहीं सत्र के अंतिम दिन सदन से निलंबित विधायकों ने सदन के बाहर तराजू और बटखारा साथ मे एक टोकरी बालू लेकर एक सौ रुपए किलो के हिसाब से बालू बेच रहे हैं।बीजेपी के निलंबित विधायकों ने राज्य में बालू की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि मुफ्त बालू को लेकर सरकार द्वारा की गई घोषणा बिल्कुल हवा हवाई है और इसका लाभ मिलना संभव नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार को आईना दिखाने के लिए निलंबित विधायक सदन के बाहर बालू बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक नीरा यादव ने जहां ₹100 किलो तराजू पर तौलकर बालू बेचना शुरू किया… तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक शशि भूषण मेहता सिर पर बालू की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने बालू का रेट ₹1000 किलो रखा था। बीजेपी विधायकों ने बताया कि राज्य सरकार की मुफ्त में बालू देने की योजना बिल्कुल हवा हवाई है और विपक्ष इसका पूरी तरह विरोध करता है।

