कभी क्रिकेट के लिए जिसे मेडल से नवाजा, उसने ही सियासी पिच पर मेडल पहनाने वाले को दी पटखनी
पटनाः राजनीति और क्रिकेट की कहानी एक जैसी ही है। दो ही अनिशिचतताओं का खेल है। इन दोनों खेल में कब किसको कहां पटखनी दे दे, इसकी कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं कर सकता। बोचहां उपचुनाव के बाद एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो के जरीए दोनों खेल क्रिकेट और राजनीति को करीब से समझा जा सकता है।
क्या बयां कर कहा वायरल फोटो
वायरल फोटो में जिस बेबी कुमारी ने कुछ साल पहले अमर पासवान को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, वही लगभग सात साल बाद उनके लिए जीत का ‘उपहार’ बन गया. बेबी कुमारी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस अमर पासवान को वो मेडल से सम्मानित कर रहीं हैं वही लड़का सात साल बाद सियासी पिच पर पटखनी दे देगा। महागठबंधन की किस्मत भी इसी मेडल की तरह चमकी है. तेजस्वी का भी क्रिकेट से नाता रहा है और इस विराट जीत से अमर पासवान भी सियासी खिलाड़ी निकले. एक तरफ से तेजस्वी की बल्लेबाजी और दूसरे छोर से अमर पासवान की बैटिंग ने बेबी कुमारी को सियासी पिच से आउट कर दिया. 2015 में बेबी कुमारी ने अमर पासवान को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मेडल दिया था. तब बेबी कुमारी बोचहां की विधायक थीं.अब यही फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

