जब जन प्रतिनिधियों ने नहीं सुनी बात तो ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर बनाया सड़क
रांची : हटिया और मांडर विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र के मालटोटी गांव का रोड पैदल चलने के लायक भी नहीं है।इस रोड के जर्जर होने से रातू प्रखंड के पूरियो, जाड़ी, बानापीड़ी, मुरचू और मांडर प्रखण्ड के मालटोटी गांव का संपर्क एनएच 75 से बिल्कुल टूट गया है। बुधवार को परेशान मालटोटी गांव के ग्रामीणों ने आरईओ के इस पथ को श्रमदान से चलने लायक बनाया। ग्रामीणों ने बताया की हटिया विधायक नवीन जयसवाल और मांडर विधानसभा के विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के विकास की दावों की पोल भी यह सड़क खोल रही है। मांडर विधानसभा के उप चुनाव में नवीन जयसवाल और मांडर के पूर्व विधायक बंधू तिर्की ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद तुरंत इस रोड का निर्माण कराया जाएगा, लेकीन दो महीने बाद फिर से चुनाव होने वाली है और रोड की स्थिति और भयावह हो गई।