जब MLA राजेश कच्छप ने चलाया हल,खेत में बहाया पसीना….
रांची:आज जब युवा वर्ग विशेष कर किसानों के परिवार में जन्मा शिक्षित युवा भी खेतीबाड़ी के कामों, हल चलाने से कतराने लगा है । वैसे में खिजरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप को पूरी निष्ठा से अपने खेतों में हल चलाते देखना आनंददायी व प्रेरणास्पद स्फुरण पैदा करता है। खेतों में हल चलाते इस विधायक किसान की प्रशंसा चारों ओर होने लगी है।
45 वर्षीय राजेश कच्छप साल में दो महीने पूरा ध्यान कृषि कार्यों में लगाते हैं। अब जब कृषि को एक अलाभकारी व्यवसाय माने जाने लगा है वैसे में एक विधायक का दो महीने अपने को कृषि कार्यों में नियोजित करना कृषि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नामकुम स्थित पैतृक गांव चेने लुपुगंटोली में विधायक राजेश कच्छप पूरी तैयारी के साथ खेत में उतर गए। रूक रुक कर हो रही बारिश में भी पूरी तन्मयता से अपने खेतों में हल चलाया। यही नहीं धान का बिचड़ा की रोपाई भी किया। विधायक को रोपाई करते देख युवा भी इस कार्य में जुट गए। वहीं महिला किसानों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
खेतों में हल चलाने के बारे में पूछे जाने पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खेतीबाड़ी हमारा पुश्तैनी काम है और मैं ज्यादातर जुताई का काम ट्रेक्टर से करता हूं पर जंहा ट्रेक्टर चलाना संभव नहीं होता है वहां मैं हल चलाता हूं। मैं फोटो खिंचवाने के लिए हल नहीं चलाता हूं। राजनीति तो मैं लोगों की सेवा करने के भावना से करता हूं।
विधायक ने कहा कि सरना माता की कृपा से इस बार अच्छी बारिश होगी, जिससे किसान भाई, बहनों, बंधुओं को अच्छी लाभ होगी। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष 22 में सबसे पहले झारखण्ड में सुखाड़ की समस्या पर आवाज बुलंद करने वाले मैं ही था। साथ ही मानसून सत्र के दौरान सरकार के कृषि मंत्री बादल से सुखाड़ की चर्चा किया था।

