पहाड़ी की चोटी पर खुदाई किया तो मिली मां दुर्गा की प्रतिमा, लग गया श्रद्धालुओं का तांता
नवादाः झारखंड- बिहार की सीमा पर रहे रजौली प्रखंड अंतर्गत धमनी पंचायत के हाथोचक गांव स्थित गुलबी पहाड़ी पर मिली देवी दुर्गा की प्रतिमा मिली है। प्रतिमा मिलने के बाद वहां श्रद्धालुओं का तांता लग गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गुलबी पहाड़ी की चोटी पर किसी चरवाहा ने जमीन खोदने के दौरान माता की इस प्रतिमा को देखा। प्रतिमा की ऊंचाई तकरीबन तीन फीट बताई गई है प्रतिमा मिलने के बाद गांव के लोगों में भक्तिमय उत्साह है। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सभी उक्त स्थान पर पहुंचकर प्रतिमा की पूजा-अर्चना करने में जुट गए हैं। आज सुबह से ही वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां की आराधना कर रहे हैं। जिस जगह पर यह प्रतिमा मिली है उससे 200 मीटर की दूरी पर गांव का शिव मंदिर भी है लोग इस प्रतिमा को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी पहुंच रहे हैं।