अफीम की खेती के खिलाफ एसएसबी एक्सन मुड में,20 एकड़ अफीम की खेती को क्या नष्ट

खूंटी: अवैध अफीम खेती के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मूड में है। लगातार अभियान जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजीव भट्ट के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी अड़की के कम्पनी कमांडर निलेश सन्तोष मासुले के नेतृत्व में एफ कम्पनी अड़की, कुरूनंगा के साके इचाहातु में लगभग 20 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया।अभी तक सशस्त्र सीमा बल एफ कम्पनी अड़की ने लगभग 250 एकड़ में लगे अवैध अफीम कि खेती को नष्ट कर चुकी है और अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। इसके साथ ही असिस्टेंट कमांडेंट निलेश सन्तोष मासुले गांव गांव में जाकर अफीम की खेती न करने की हिदायत दे रहे हैं और गांव वालों को जागरूकता अभियान चलाकर कर अफीम की खेती के जगह दुसरा खेती जैसे हरा साग सब्जी,चना, मटर, गेहूं, अरहर, मूंग, लेमन ग्रास, ड्रैगन फ्रूट जैसे अन्य खेती करने की सलाह भी दे रहे हैं। एसएसबी समय-समय पर गांव गांव में जाकर MCA, VCA प्रोग्राम करती रहती है। इस तरह का कार्य एसएसबी हमेशा करते रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *