उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का किया गया आयोजन
लातेहार :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने क्रमवार तरीके से सभी की शिकायतों को सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा।*
इस दौरान गणेशपुर ग्राम निवासी मिथिलेश भुइंया ने वन विभाग के क्षेत्र में आ रहे इनके मकान को धवस्थ किए जाने की जानकारी से उपायुक्त को अवगत कराते हुए मामले की जांच करने तथा आवास निर्माण के संबंध में उपायुक्त से मांग की है। ज्ञात हो की आज के जनता दरबार में विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। मुख्य रूप से भूमि विवाद संबंधित, मुआवजा भुगतान, नियोजन आदि से संबंधित आवेदन आये। जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।*

