नगर निगम के हड़ताली सफाई कर्मियों के समर्थन में जल सत्याग्रह
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर : नगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल के समर्थन तथा सफाई कर्मियों के वेतन तथा अन्य समस्याओं को लेकर आज राजा कर्ण मीर कासिम समिति के अध्यक्ष जफर अहमद के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता ने सोझी घाट में जल सत्याग्रह कर सरकार तथा नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध आवाज बुलंद किया । मो .अहमद ने कहा कि विगत 18 दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है । कर्मियों से कोई भी पदाधिकारी बात करने तक नहीं पहुंच पाए हैं । वहीं नगर निगम के सत्ता पर काबिज महापौर ने भी ऐसे गंभीर मामले पर सफाई कर्मियों से बात करना उचित नहीं समझा! सिर्फ एक बहाना कि राजनीतिक साजिश है कहकर अपने आप को बचा लेना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है
। शहर कूड़ा के अंबार पर आ गया है और नालियां बज बजा रही है ।महामारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता । परंतु जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा भी इसे संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है ।जिला प्रशासन निगम प्रशासन अविलंब ऐसे गंभीर मामले पर हड़ताली कर्मियों के साथ वार्ता कर मामले का समाधान कराए अन्यथा समिति द्वारा बड़े आंदोलन से इनकार नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर अनीस उर रहमान, मोहम्मद असलम, रामानंद यादव, मोहम्मद लड्डू, चंदन साहनी, आफताब आलम, मोहम्मद अजहर, डॉक्टर रोहित कुमार, फैज आलम, चंद्रशेखर कुमार, मोहम्मद खालिद सहित आदि कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह में भाग लिया ।

