फ्लाई ऐश पोंड की दीवार क्षतिग्रस्त होने से कई घरों में पानी,अफसर सहायता पहुंचा रहे
गणादेश ब्यूरो
बोकारो: स्टील सिटी क्षेत्र स्थित फ्लाई ऐस पोंड के एक हिस्से की दीवार शनिवार को क्षतिग्रस्त हो जाने से रातूडीह गांव के निचले इलाके के कुछ घरों में अचानक पानी चला गया। जिसकी सूचना पाकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अंचलाधिकारी चास दिलीप कुमार को प्रभावितों का आकलन कर तुरंत राहत सामग्री फूड पैकेट्स, पानी आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी चास लगातर रातूडीह गांव में कैंप कर रहे हैं। पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को भी राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई थी।
रविवार शाम अंचलाधिकारी चास ने दोबारा गांव का भ्रमण कर पीड़ितों के बीच फूड पैकेट्स, पानी व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया। अंचलाधिकारी चास ने बताया कि गांव से पानी उतर गया है। स्थानीय ग्रामीणों को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। चापाकल का पानी गर्म करके पीने व अन्य किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रशासन से संपर्क करने की बात कही है।
पूरे मामले में जिले के वरीय पदाधिकारी स्वयं मानिटरिंग कर रहे । इन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव पीड़ित परिवारों को सहयोग करेगा।

