कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट, सीएम नीतीश ने कहा, हमको कोई जानकारी नहीं
पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी हमलावर हो गई है। एक -एक कर आरोपों की झड़ी लगाई जा रही है। अब ताजा मामला सामने आया है कि सरकार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया हुआ है. बिहटा थाना में उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है. इस मसले पर जब मीडिया ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. सीएम ने कानून मंत्री के वारंट वाले मुद्दे से साफ तौर पर अपना पल्ला झाड़ लिया है. बताते चलें कि 2014 में पटना के राजीव रंजन किडनैपिंग मामले में कानून मंत्री कार्तिक सिंह पर भी मामला दर्ज है. ये मामला बिहटा थाना में उनके खिलाफ दर्ज है. जिनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया हुआ है, लेकिन कार्तिकेय सिंह ने अभी तक ना तो कोर्ट के सामने सरेंडर किया है ना ही जमानत के लिए अर्जी दी है. 16 अगस्त को इनको कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो मंत्री पद की शपथ ले रहे थे. इसी पर विपक्ष अब सवाल उठाने लगा है, लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इसकी जानकारी नहीं थी.