वार्ड पार्षद अरुण झा ने बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया
रांची: शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को आवंटित साइकिल वितरण के क्रम में हरमू पानी टंकी साइट स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा ने बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया। इसमें 41 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि साइकिल रहने से बच्चे समय पर स्कूल पहुंचेंगे और पढ़ाई करेंगे। साथ ही और भी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

