संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून का झारखंड में होगा विरोध: सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून का झारखंड में विरोध होगा। वे गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने के बाद धार्मिक उन्माद बढ़ेगा। वक्फ बोर्ड कानून में बदलाव की मूल भावना देश के संविधान के प्रस्तावना में लिखे “धर्मनिरपेक्षता” की भावना पर चोट करना है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा इसलिए है क्योंकि हमारे लोकतंत्र में सर्वधर्म समभाव की भावना है, लेकिन वर्तमान केंद्र की सरकार में पहला हमला संवैधानिक संस्थाओं पर ही बोला गया.
सुप्रियो ने कहा कि आज लोग रोजगार, महंगाई जैसे बुनियादी सवालों से परेशान हैं. अमेरिका के सामने हमारे नेता नतमस्तक होकर आए हैं, अमेरिका ने आधी रात को आयात टैरिफ बढ़ा दिया है. ऐसे में इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए वक्फ कानून में संशोधन कराया गया है. हमने लोकसभा में भी विरोध किया और राज्यसभा में भी विरोध करेंगे. साथ ही राज्य में भी इसका विरोध होगा.

