वांटेड नक्सली मुकेश नैया गिरफ्तार, मुखिया परमानंद टुड्डू हत्याकांड में थे शामिल
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर : मुंगेर पुलिस के लिए रविवार का दिन सफलता भरा रहा। एसटीएफ और विशेष पुलिस ने धरहरा प्रखंड स्थित अजीमगंज पंचायत के मुखिया परमानंद टुड्डू हत्याकांड मामले के नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली और हत्याकांड का नामजद मुकेश नैया को लडैयाटांड़ थाना क्षेत्र स्थित अमराकाशीन कोल से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मुकेश नैया के छिपे होने की सूचना मिली थी। विशेष आपरेशन कर गिरफ्तार किया गया है।
मुखिया हत्याकांड में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुकेश भैया लखीसराय जिले के पीरी बाजार से अपहृत हुए डीलर पुत्र मामले में भी नामजद आरोपित है। पुलिस मुकेश नैया से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि मुखिया परमानंद टुड्डू की हत्या 23 दिसंबर 2021 की रात नक्सलियों ने घर से कुछ ही दूरी पर गला रेत कर कर दी थी। मामला काफी हाइप्रोफाइल हो गया था। एसटीएफ और विशेष पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 लोगों को नामजद किया था। इसमें से अब तक कई की गिरफ्तारी भी हुई है। बताते चलें कि 23 दिसंबर की रात को वर्दी में आए नक्सलियों ने घर से बुलाकर परमानंद की हत्या कर दी थी। मामला बिहार भर में तूल पकड़ा था।
तूल इसलिए भी पकड़ने लगा क्योंकि नवनिर्वाचित मुखिया की लिस्ट में परमानंद तीसरे ऐसे मुखिया थे, जिन्हें मौत के घाट उतारा गया था। नक्सलियों की बर्बरता को मथुरा गांव के लोग अभी तक नहीं भूल पाए हैं। फिलहाल एसटीएफ ने दसवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

