स्वतंत्रता दिवस पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन
खूंटी: स्वतंत्रता दिवस पर ज़िला वॉलीबॉल संघ के द्वारा वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। संघ के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने सभी आगंतुकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं देते हुए खेल को प्रारम्भ कराया। समारोह के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 94 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार उपस्थित हुए। मैच में यंग स्टार क्लब ने मोहना टोली वालीबॉल को हराकर चैम्पीयन बना। वहीं चैम्पीयन टीम को संघ के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा एवं डिप्टी कमांडेंट संतोष के द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया। मैच में राज कुमार गुप्ता घनश्याम मिश्रा विकी गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे ।

