राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद की जयन्ती मनी
समस्तीपुर :नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन एसएमसी क्लब काशीपुर समस्तीपुर के प्रांगण में किया गया। जिसमें कर्नाटक में आयोजित युवाओं के सबसे बड़े कार्यक्रम 26 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लाइव स्ट्रीम के माध्यम से युवाओं के बीच सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निलेश कुमार सीनियर डिप्टी कलेक्टर समाहरणालय समस्तीपुर के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार ने किया| नेहरू युवा केंद्र के जिला परियोजना अधिकारी श्री नीरजेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान शाॅल एवं शील्ड देकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता संजय कुमार बबलू एनजीओ संघ के सचिव,अतिथि दीपक कुमार सचिव युवा सौर्य, शिव शंकर कुमार दीपक कुमार पप्पु कुमार एसएमसी क्लब के संस्थापक ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार पूर्वक युवाओं को बताया एवं उनके मार्ग पर चलने के लिए सभी से अपील किया। कार्यक्रम में युवती मंडल के सदस्य द्वारा मनमोहक नृत्य पेश किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में धनंजय कुमार चंदन कुमार, संजीत कुमार सुमित कुमार,काद्मिबनीकुमारी, मोनिका कारवीन, चंदन कुमार, अमरजीत कुमार, प्रणव कुमार, कंचन कुमारी,रवीश,विकास,अनुष्का,आदित्य आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

