कारमा लोकल सेल को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, लिए कई निर्णय
कुजू। करमा परियोजना अंतर्गत लोकल सेल में मजदूरों के हित को लेकर करमा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप शर्मा व संचालन मनोज कुमार महतो के द्वारा किया गया। बैठक में लोकल सेल में काम कर रहे मजदूरों के विभिन्न समस्याओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसमें सेल में कार्यरत मजदूरों को काउंटर पेमेंट और नंबर से लोडिंग दिलवाने सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेल मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी बैठक जल्द ही किया जाएगा। जिसमें आंदोलन की रुपरेखा तैयार किया जाएगा। बैठक में बालेसर महतो, जीवरल महतो, शीतल ठाकुर, खिरोधर महतो, लक्ष्मण साहू, अशोक प्रसाद, सुगन वर्मा, जगन्नाथ मुंडा, सुखदेव मुंडा, मुकेश कुमार महतो, विक्रम कुमार, रोहित कुमार महतो, सूबेदार महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

