सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को दिया आवेदन
गोला:गोला प्रखंड क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों द्वारा कुम्हरदगा पंचायत के यमुना मौजा अन्तर्गत खाता सं. – 03 , प्लॉट सं. -29 जो गैरमजरूआ सरकारी जमीन है के सम्बंध में गोला के अंचलाधिकारी को एक आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि उपरोक्त जमीन पर वर्षों से आदिवासियों द्वारा अपने मवेशियों को चराया जाता रहा है तथा मवेशियों को पानी पिलाया जाता रहा है। इधर कुछ दिनों से बाहरी भू माफियाओं द्वारा तिरला रोड के किनारे की जमीन को अवैध कब्जे के उद्देश्य से उक्त जमीन पर खुदाई कराई जा रही है। आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा इसका पुरजोर विरोध के वो अवैध खुदाई अनवरत जारी है।
ग्रामीणों ने आवेदन में आशंका जताई है कि इसी प्रकार भू माफियाओं का हौसला बुलंद रहा तो भविष्य में तिरला रोड का अतिक्रमण अवश्यंभावी है। आवेदकों ने अंचलाधिकारी से इस संबंध में आग्रह किया है कि समय रहते इसपर कठोर कार्रवाई की जाय ताकि भू माफियाओं का मनोबल पस्त हो तथा वे भविष्य में अवैध सरकारी जमीन के अतिक्रमण के बारे सोंच भी ना सके। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में किशोर मुंडा, सुनील राज, कृष्ण कुमार साहु, प्रमिला देवी, संजय मुंडा, शिबू मुंडा, निर्मल करमाली, मो. फियाज और सुनील सिंह शामिल हैं।

