ग्राम वन संरक्षण समिति ने लोगों से वनों में आग नहीं लगाना की अपील की
कुजू। ग्राम ओरला वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के द्वारा बुधवार को पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों पर पर्ची चिपकाकर आम लोगों से वन की रक्षा करने को लेकर जागरूक व सचेत किया गया। चिपकाए गए पर्ची में कहा गया कि महुआ का मौसम आ गया है। ऐसे में आम ग्रामीणों से आगराह है कि वे महुआ चुनने को लेकर वनों में आग ना लगाएं। इससे पेड़ पौधे तथा जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंच सकता है। अगर महुआ पेड़ के नीचे सूखी पत्तियां जमा हो तो उन सारी पतियों को एक जगह जमा कर अपनी मौजूदगी में ही नष्ट करें या जलाएं। जमा पत्तियों में आग लगाने के बाद अपनी मौजूदगी में ही उसे अच्छी तरह से बुझा दें। ताकि जंगल में किसी भी प्रकार से आग ना फाइल पाए। इस अपील के बाद भी अगर किसी के द्वारा जंगल में आग लगाने की सुचना मिलती है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि महुआ का मौसम आते ही ग्रामीण महुआ चुनने के लिए पेड़ के नीचे की साफ-सफाई करने को लेकर अनजाने में आग लगा देते हैं। जिससे वह आग धीरे धीरे पूरे जंगल को अपने चपेट में ले लेते हैं। उस आग से पेड़ पौधे तो नष्ट होते ही हैं साथ ही जंगली जीव जंतु भी परेशानी में पड़ जाते हैं। एक ओर वन विभाग के अथक प्रयास से वनों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने व वनों को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक वर्ष पौधारोपण कार्यक्रम चलाई जाती है। जिसमें सरकारी मद से करोड़ों रुपया खर्च की जाती है। वहीं फागुन व चैत के महीनों में जब महुआ का फल गिरने लगता है। तो उसे चुनने वाले लोग अपनी सुविधा के लिए महुआ पेड़ तथा इसके आसपास जमा पत्तों को आग के हवाले कर देते हैं। जिससे जाने अंजाने में पूरा जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं। फलस्वारुप जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए भी वन विभाग के लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

