विद्यापति स्मारक समिति ने शोक व्यक्त किया
रांची : स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मृत्यु पर विद्यापति स्मारक समिति ने शोक व्यक्त किया है। शोक संतप्त परिवार के मुखिया विजय झा के घर पहुंचकर गहरी संवेदना व्यक्त की है।इस प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष लेखा नंद झा संयुक्त सचिव जयन्त झा पवन कुमार झा, रमेश भारती और श्याम किशोर चौबे उपस्थित थे .समिति के लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से इस तरह की घटना हुई है। बिजली के चपेट में आने से आरती झा 24 वर्ष पूजा झा 22 वर्ष और विनीत झा की मृत्यु हो गई। समिति सदस्यों ने तीनों मृतकों को शहीद का दर्जा और परिवार के एक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। जिससे उक्त परिवार का भरण पोषण हो सके। साथ ही बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर लापरवाही बरतने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

