विहिप रांची महानगर ने शाहरुख का फूंका पुतला , अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग
रांची ; महानगर के तत्वावधान में समस्त हिंदू समाज दुमका की बेटी अंकिता सिंह को न्याय दिलाने के लिए सायं 4:00 बजे रांची के जिला स्कूल मैदान में इकट्ठा हुए। जिला स्कूल मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग अंकिता के हत्यारों को फांसी दो, मोहम्मद शाहरुख खान को फांसी दो, हेमंत सोरेन हाय हाय, कट्टरपंथी जिहादियों होश में आओ, आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने के बाद राज्य की झारखंड सरकार व कट्टरपंथी लव जिहादी शाहरुख खान का पुतला फूंका गया। पुतला दहन के बाद भीड़ सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के रांची विभाग के सहमंत्री श्री महानगर अध्यक्ष श्री कैलाश केसरी ने कहा कि दुमका की बेटी अंकिता सिंह के कुछ हत्यारे अभी भी बाहर घूम रहे हैं प्रशासन उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजे। विभाग सहमंत्री विकास सिंह ने कहा अंकिता सिंह अब झारखंड के बेटी बन चुकी है। झारखंड की हिंदू विरोधी सरकार एक ओर रांची के मुस्लिम उपद्रवी को एयर एंबुलेंस से दिल्ली इलाज के लिए ले जाती है पर हमारी अंकिता बहन को रांची में समुचित इलाज नहीं करा सकी। सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर दोषियों को अविलंब कठोर दंड सुनिश्चित कराए। अन्यथा बजरंग दल समस्त हिंदू समाज को साथ लेकर पूरे प्रांत में उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी और इसकी सारी जिम्मेवारी झारखंड सरकार की होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग सेवा प्रमुख रविशंकर राय, महानगर मंत्री चंद्रदीप दुबे, महानगर सह मंत्री विश्वरंजन, बजरंग दल महानगर संयोजक प्रकाश रंजन, दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका प्रिया मुंडा, रेणु अग्रवाल, विजय मुंडा, नागेंद्र शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी, निशांत यादव, दीपक साहू, मनीष, कौशल, मुकेश गिरी एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

