दिग्गज कांग्रेस नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का निधन
नई दिल्लीः दिग्गज कांग्रेसी नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम का निधन हो गया है। उन्हें बेहतर ईलाज के लिए एम्स में एडमिट कराया गया था। उनका ब्रेन स्ट्रोक का का इलाज चल रहा था। उनकी हालत गंभीर हो जा रही था,इस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। बताते चलें कि सुखराम देश में मोबाइल फोन से कॉल करने वाले पहले व्यक्ति थे. इन्हें पंडित जी के नाम से भी जाना जाता था. वह केंद्र की नरसिम्हा राव सरकार में साल 1993 से 1996 तक देश के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रहे. इन्हीं के मंत्री रहते टेलिकॉम सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोला गया. सुखराम हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा सांसद रहे. इन्होंने विधानसभा का चुनाव पांच बार एवं लोकसभा का चुनाव तीन बार जीता.