झारखंड़ के रेलवे स्टेशनों के उन्नयन से पर्यटन में भी होगा विस्तार:दीपक प्रकाश
रांची: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य दीपक प्रकाश ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का झारखंड़ के 20 रेलवे स्टेशन के आधारभूत संरचना के विकास करने के कारण आभार प्रकट किया है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त 2023 को दिल्ली से हटिया रेलवे स्टेशन तथा पिस्का रेलवे स्टेशन का ऑनलाइन शिलान्यास करने वाले हैं। केंद्र सरकार हटिया रेलवे स्टेशन के विकास पर तकरीबन 355 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना चुकी है। वहीं पिस्का रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
श्री प्रकाश ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोकारो स्टील सिटी में 33.5 करोड़, बड़काकाना रेलवे स्टेशन में 32.6 करोड़, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस – गोमो जंक्शन में 32.4 करोड़, घाटशिला स्टेशन में 31 करोड़, पारसनाथ स्टेशन में 30.4 करोड़, कोडरमा स्टेशन में 30.3 करोड़, राजखरसावां स्टेशन में 30 करोड़, डाल्टनगंज स्टेशन में 29.2 करोड़, साहिबगंज स्टेशन में 29 करोड़, हजारीबाग रोड स्टेशन में 28.1 करोड़, मनोहरपुर स्टेशन में 27 करोड़, पिस्का स्टेशन में 27 करोड़, कतरासगढ़ स्टेशन में 26.9 करोड़, चन्द्रपुरा स्टेशन में 26.5 करोड़, नगरऊंटारी स्टेशन में 26.3 करोड़, गढ़वा टाउन स्टेशन में 25.5 करोड़, लातेहार स्टेशन में 24.5 करोड़, गढ़वा रोड स्टेशन में 24.5 एवं कुमारडुबी रेलवे स्टेशन के लिए 17 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गई है।
श्री प्रकाश ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी के दिल मे बसता है झारखंड़। पीएम मोदी जी हमेशा झारखंड़ के बारे में सकारात्मक सोच रखते है। राज्य के विकास को लेकर हमलोगों से हमेशा चर्चा करते है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 506 रेलवे स्टेशनों के आधारभूत संरचना का उन्नयन करने का निर्णय ली है।हम सब के लिए खुशी की बात है कि इन 506 स्टेशनों में से 20 रेलवे स्टेशन झारखंड राज्य से चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 886.70 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर झारखंड के स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।राज्यवासियों के लिए हर्ष का विषय है।
पर्यटन में भी होगा विस्तार
श्री प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम से एक ओर जहां राज्य के पर्यटन में विस्तार होने की उम्मीद है तो वहीं इससे स्थानीय निवासियों को भी रोजगार का फायदा मिलेगा। केवल इतना ही नहीं, इससे भारतीय रेलवे और राज्य की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन के पास घूमने के लिए कई अच्छी जगहें हैं। जिसमे पहाड़ी मंदिर टैगोर हिल , बिरसा जूलॉजिकल पार्क ,दशम जलप्रपात हैं। खासतौर से इन स्थानों पर घूमने के लिए पर्यटक राज्य का रुख करते हैं। हटिया के नजदीक बिरसा मुंडा हवाई अड्डा होने के कारण दूर दराज से लोग फ्लाइट पकड़ने यहां आते है।