उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर विशेष कोर्ट में पेश, रिहा भी
मुजफ्फरपुर। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को एमपी/ एमएलए कोर्ट में पेश हुए । कुशवाहा के खिलाफ 2019 में हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मीनापुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप है। वे पहले पुलिस से मिली जमानत पर थे। विशेष कोर्ट ने उनकी जमानत को स्वीकार करते हुए पांच हजार के दो बंध पत्रों के साथ दो जमानतदारों को पेश करने पर रिहा कर दिया। विशेष कोर्ट उनके विरुद्ध इस मामले में आरोप तय कर दिया है। अब अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष कोर्ट में साक्ष्य पेश किए जाएंगे। इसके लिए विशेष कोर्ट ने सात जुलाई की तिथि तय की है। बताते चलें कि आचार संहिता उल्लंघन मामले में मीनापुर के तत्कालीन कृषि पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी राजदेव राम ने उनके विरुद्ध मीनापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनके विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। मामले की जांच के बाद मीनापुर थाना के तत्कालीन सहायक अवर निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद ने 15 फरवरी 2020 को विशेष कोर्ट आरोप पत्र दाखिल किया था।

