अपडेटः फर्जी डिग्री लेकर चपरासी से क्लास वन अफसर बन गए

रांचीः विधायक बंधु तिर्की ने सदन में सचिवालय सहित झारखंड सरकार के अन्य कार्यालयों में फर्जी नियुक्ति का मामला उठाया। कहा कि बहुत से कर्मी ऐसे आएं हैं जो काशी विद्यापीठ, देवघर विद्यापीठ से फर्जी डिग्री लेकर नौकरी कर रहे हैं। चार से पांच प्रोन्नति मिल गयी है। जो लोग चपरासी के पद पर नियुक्त हु थे वे अब क्लास वन अधिकारी बन गए हैं। सरकार को अधिक वेतन देने पड़ता है। राजस्व की हानि हो रही हैं। ऐसे कर्मियों की जांच हो, मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि लिपिक के 15 प्रतिशत पदों पर निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता रखनेवाले समूह ‘घ’ के योग्य कर्मियों की सीमित प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा प्रोन्नति के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान है। प्रोन्नति के लिए नियम बना हुआ है। कहना मुश्किल है कि डिग्री फर्जी है या नहीं। किसी व्यक्ति का मामला है तो सदस्य बताएं, जांच कर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *