बंद लिफाफा खुलने से पहले यूपीए की रणनीतिक बैठक, हो रही रायशुमारी
रांचीः निर्वाचन आयोग द्वारा राजभवन को भेजे गए बंद लिफाफा खुलने से पहले यूपीए की रणनीतिक बैठक चल रही है। सभी विकल्पों पर रायशुमारी भी हो रही है। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को कांग्रेस विधायकों को एकजुट रखने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं सूबे के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि महागठबंध में सभी एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे। बीजेपी का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। सरकार हर हाल में अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि नंबर हमारे साथ है। भाजपा शुरू से ही हेमंत सरकार को अस्थिर करने में लगी है। झामुमो फ्रंट पर खेलता है। स्टीफन मरांडी ने कहा कि झारखंड में कोई सियासी समस्या नहीं है । हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार अपना काम करती रहेगी। कोई सेकंड या थर्ड प्लान नहीं बना है. क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं है. जब राजभवन से जानकारी मिलेगी, तब फैसला लिया जायेगा.