राजद विधायक का अनोखा विरोधः आंखों पर पट्टी लगाकर पहुंचे विधानसभा
पटनाः बुधवार को राजद ने अनोखा विरोध किया। बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने होली में जहरीली शराब से मौत को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही शाम 4:50 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

