मारवाडी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की अनूठी पहल
रामगढ़ – कड़ी धूप को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा ने अमृत धारा परियोजना में मारवाडी धर्मशाला के अलावा शहर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ लगाया है |जिसे प्यासे राहगिरों को गर्मी में राहत देगा शीतल पेयजल | मारवाडी युवा मंच हमेशा नेक कार्यो के लिए अग्रसर रहता है |मौके पर अध्यक्ष निलिंद अग्रवाल, सचिव आशीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज वंसज, श्रींजय मेवाड़ ,संतोष गोकुलका, अमित अग्रवाल, आशीश निमाना, लोकेश बड़िया, वरुण बड़िया, राकेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राहुल जैन, पंकज अग्रवाल, रचित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे |

