केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड प्रवास के दौरान लगाए 50पौधे
रांची: केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी श्री शिवराज सिंह चौहान विगत 3 वर्ष से अधिक समय से लगातार रोज एक पौधा लगा रहे हैं । वह लोगों के जन्मदिन, पुण्यतिथि स्मृति दिवस, विशेष उपलब्धियां या किसी विशेष प्रयोजन के अवसर पर जनता के साथ पौधा लगाते हैं । उन्होंने अपने इस अभियान के अंतर्गत अब तक 4000 से अधिक पौधे लगाए हैं ।
झारखंड प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के रांची जमशेदपुर नेतरहाट देवघर बोकारो धनबाद सहित विभिन्न शहरों में यहां की जनता के साथ पौधारोपण किया । अनेक ऐसे अवसर भी रहे जब भोपाल या दिल्ली से पौधा लगाकर आने के बाद भी जनता के साथ झारखंड में पौधारोपण किया । श्री चौहान ने झारखंड में विगत तीन माह के प्रवास के दौरान कुल 50 पौधे लगाए । आज झारखंड से जाते समय रांची स्थित निवारणपुर में लोगो के साथ श्री चौहान ने पौधारोपण किया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने अपने झारखंड प्रवास के दौरान लगाए
रांची: केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान विगत 3 वर्ष से अधिक समय से लगातार रोज एक पौधा लगा रहे हैं । वह लोगों के जन्मदिन, पुण्यतिथि स्मृति दिवस, विशेष उपलब्धियां या किसी विशेष प्रयोजन के अवसर पर जनता के साथ पौधा लगाते हैं । उन्होंने अपने इस अभियान के अंतर्गत अब तक 4000 से अधिक पौधे लगाए हैं ।
झारखंड प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने झारखंड के रांची जमशेदपुर नेतरहाट देवघर बोकारो धनबाद सहित विभिन्न शहरों में यहां की जनता के साथ पौधारोपण किया । अनेक ऐसे अवसर भी रहे जब भोपाल या दिल्ली से पौधा लगाकर आने के बाद भी जनता के साथ झारखंड में पौधारोपण किया । श्री चौहान ने झारखंड में विगत तीन माह के प्रवास के दौरान कुल 50 पौधे लगाए । आज झारखंड से जाते समय रांची स्थित निवारणपुर में लोगो के साथ श्री चौहान ने पौधारोपण किया।

