केंद्रीय मंत्री गिरिराज और सांसद सुशील मोदी ने नीतीश को घेरा, कहा केसीआर नीतीश को जलील करके चले गए
पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को केसीआर के साथ हुई बैठक और प्रेस कांफ्रेंस को लेकर जमकर निशाना साधा है। बीजेपी के सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश की उम्मीदों पर पानी फिर गया. उन्होंने सोचा था कि तेलंगाना के सीएम केसीआर संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यही कारण है कि सीएम नीतीश बार-बार प्रेस कांफ्रेंस से उठकर जाना चाह रहे थे और केसीआर उनका हाथ पकड़कर उन्हें बैठा रहे थे. वहीं इस घटनाक्रम का वीडियो ट्वीट करके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेस कान्फ्रेंस तो हम आज तक नहीं देखे हैं। केसीआर नीतीश को जलील करके चले गए। सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कम से कम आधे दर्जन बार केसीआर ने नीतीश को बैठाने का प्रयास किया लेकिन वे बैठने को तैयार नहीं हो रहे थे. कोई किसी को स्वीकार नहीं करेगा. ये दोनों दिन में सपना देखने वाले लोग है. जो केसीआर अपने राज्य में अपनी बेटी को चुनाव नहीं जीता पाया. केसीआर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में 99 से घटकर 55 पर पहुंच गए. उन्हें पहले अपनी गद्दी बचानी चाहिए. 2024 तक ना तो नीतीश और ना ही केसीआर सीएम रह पाएंगे. जिनकी गद्दी सुरक्षित नहीं है वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं.