यूनियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की हुई बैठक
रांची: यूनियन बैंक ऑफिसर एसोसिएशन झारखंड का द्वितीय एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक होटल अमलतास अशोक नगर में हुई। कार्यक्रम के अध्यक्षता महामंत्री ज्योत्स्नेश्वर पांडे अध्यक्ष उज्ज्वल लकड़ा तथा चेयरमैन देवजीत दत्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे झारखंड से यूनियन के एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर्स रांची पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा रांची स्थित सभी शाखों के 200 मेंबर्स नेवी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी दैनिक कार्य निष्पादन में आने वाली कठिनाइयों से यूनियन मेंबर्स को अवगत कराया।
महामंत्री ज्योत्स्नेश्वर पांडे ने यूनियन के सदस्यों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक नोट किया तथा इसके समाधान के लिए आने वाले आगामी मैनेजमेंट के साथ मीटिंग में इन समस्याओं का समाधान के लिए पुरजोर तरीके से रखने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का समापन रांची सदस्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ

