यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता “यू जीनियस का किया आयोजन

रांची: नया सराय स्थित एमिटी विश्वविद्यालय सभागार में रांची अंचल के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता “यू – जीनियस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर और आस पास के 66 स्कूलों की कुल 264 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।


कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख बैजनाथ सिंह, उप प्रमुख विजय कुमार राय,शशिकांत, क्षेत्रीय प्रमुख आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
“यू – जीनियस- 3.0 “ कार्यक्रम देशभर के 18 अंचलों के 48 शहरों में आयोजित होने वाली अखिल भारत की व्यापक स्तर की प्रतियोगिताओं में से एक है । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शैक्षणिक संवर्धन पर ध्यान केन्द्रित करना, प्रतिस्पर्धा की भावना को सृजित करना तथा उनके बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभागियों को उनके जीवन में अच्छा करने , ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जन करने तथा आत्मविश्वास संवर्धन करने हेतु एक मंच प्रदान करता है ।
इस प्रतियोगिता में सबसे पहले “सिटी प्रीलिम राउंड” हुआ जिसमें शीर्ष अंक प्राप्त करने वाले केवल 6 टीम (प्रति टीम 2 प्रतिभागी ) ही फाइनल राउंड में आगे आए तथा पाँच राउंड प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के बाद विजेता टीम स्नेहिल कुमार गुप्ता एवं देव मुखर्जी सेंट ज़ेवियर विद्यालय , डोरंडा राँची एवं उप विजेता टीम स्वप्निल कुमार एवं अनुज कुमार , डी ए वी विद्यालय हेहल , राँची घोषित हुए ।
मुख्य अतिथि वक्ता एवं अध्यक्ष महोदय ने शहर के सिटी फाइनलिस्ट को ट्राफियां और भागीदारी एवं प्रशंसा का प्रमाण पत्र तथा सिटी प्रीलिम्स के क्वालिफायर को भागीदारी एवं प्रशंसा का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
विजेता टीम अगले चरण में होने वाले ज़ोनल राउंड के लिए नामित हुई । “ज़ोनल राउंड” -भुवनेश्वर में 21सितंबर को आयोजित की जाएगी और प्रत्येक अंचल से शीर्ष 2 टीम का चयन नेशनल सेमी फाइनल राउंड के लिए किया जाएगा ।
“नेशनल राउंड” प्रत्येक ज़ोनल राउंड में जीतने वाले शीर्ष 2 टीम नेशनल राउंड में हिस्सा लेगी । नेशनल सेमी फाइनल राउंड में कुल 16 टीम भाग लेंगी और इनमें शीर्ष अंक प्राप्त करने वाली 6 टीम ग्रैंड फ़िनाले में हिस्सा लेगी जो मुंबई में 7 नवंबर, 2024 को आयोजित होगी ।
मुंबई में आयोजित होने वाले नेशनल ग्रैंड फिनाले के विजेता को नकद पुरस्कार: रु. 2,00,000/- (रु. दो लाख मात्र), प्रथम उप विजेता टीम को नकद पुरस्कार: रु. 1,00,000/- ( एक लाख रुपये मात्र), द्वितीय उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार: रु. 50,000/- (रु. पचास हजार मात्र) तथा साथ ही ट्रॉफियाँ और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि वक्ता एवं अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया तथा शहर के विभिन्न स्कूल से आए शिक्षकों को इस कार्यक्रम की महत्ता एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सेवाओं तथा उत्पाद पर विस्तार से चर्चा किया तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को एक भरोसेमंद राष्ट्रीय कृत बैंक बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *