नशा मुक्ति अभियान के तहत गुरु नानक सेवक जत्था ने कृष्णा नगर कॉलोनी में बांटे पर्चे
रांची : गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा रविवार को को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे नशा मुक्ति अभियान के तहत कृष्णा नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों के घरों में जाकर नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इससे संबंधित पर्चे बांटे गए. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरुनानक सेवक जत्था ने नशा मुक्ति को लेकर एक सामाजिक पहल की है जिसकी शुरुआत 17 जून को गुरुद्वारा श्री कृष्ण नगर कॉलोनी से एक जागरूकता रैली का आयोजन कर हुई थी,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री बन्ना गुप्ता जी थे.इसी क्रम में जत्था द्वारा प्रत्येक सप्ताह रविवार को समाज के लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर इससे संबंधित पर्चे बांटे जा रहे हैं. यह अभियान अभी कुछ महीने और चलाया जाएगा.जत्था का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना और उनके अभिभावकों को इसके प्रति आगाह करना है.
आज के इस अभियान में जत्था के मनीष मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,सुधीर कुमार,मनोज मिढ़ा,सोनू खुराना,,सतीश मिढ़ा एवं प्रथम मिढ़ा समेत अन्य शामिल थे.