सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 12 लाभुकों को मिला बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का लाभ
खूंटी: कर्रा प्रखंड के कुदलुम पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
कर्रा प्रखंड के कुदलुम पंचायत निवासी बताते हैं कि उनके आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्हें बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का स्वीकृति पत्र मिला l उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया l
इनमें पतरामुचिया ग्राम की श्वेता पूनम तिर्की, धनामुंजी ग्राम के लालु गोसाई, हारुप्पा ग्राम के सुनील हीरो, एराहातू ग्राम के महेंद्र बड़ाइक, ईठेटोली ग्राम के गोंदला हेरेंज, एराहातू ग्राम के रामदास होरो, ईठेटोली ग्राम के गांगी सांगा, एराहातू ग्राम के हानु बड़ाइक, दिगादोन के पतरस खलको, धनामुंजी ग्राम के सुमित गोसाई, चलडानहु ग्राम के बुधराम मिंज एवं मांदू उरांव को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत लाभान्वित किया गया।

