उदेश चौधरी ने बिगाड़ दिए सभी समीकरण
गणादेश ब्यूरो
पलामू: जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे युवा समाजसेवी उदेश चौधरी को मिल रहे जनसमर्थन से क्षेत्र में सभी समीकरण बदल गए हैं। उदेश के साथ युवाओं और मां बहनों का खासा रुझान देखा जा रहा है।
उटारी ब्लॉक के गेट पर एक नौजवान कहता है कि इस बार नतीजे सबको चौंकाएंगे। जो लोग जाति और पैसे का गंदा खेल खेलकर माफियाओं की ताकत से चुनाव जीतते थे। वो आज जनता के सामने एक्सपोज हो चुके हैं। इसलिए सभी समाज का आशीर्वाद उदेश के साथ है।
पलामू जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे युवा उदेश चौधरी को सभी समाज की महिलाएं और युवा बढ़चढ़ कर समर्थन इसलिए दे रहे हैं,क्योंकि उन्हें पता है कि ये हमारे सुख दुख में हमेशा साथ रहेंगे। इसलिए अबकी राजनीति में फतवों के सहारा काम नहीं आ रहा।
अति पिछड़े समाज से आनेवाले इस युवा ने कठिन परिश्रम और लोगों के लगातार स्नेह से तमाम मठों में सेंधमारी कर दी है।
उटारी प्रखंड के रहर बंजारी,सतबहिनी, मुरमा कला,मुरमा खुर्द,जोगा, करकट्टा और देवडर जैसे गांवों और पंचायतों में उदेश ने बड़ी लकीर खींची है। वह एक उम्मीदवार के तौर पर नहीं समाज के एक बेटे की तरह घर घर जा रहे हैं। और सबसे यही कह रहे हैं कि अभी तक आपने सब्जबाग देखे हैं। पर इस बार हमेशा अपने बीच,हर सुख दुख में अपने बेटे को पाएंगे।

