यूको बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के कारोबारी परिणाम घोषित किया

रांची: भारत सरकार की अग्रणी बैंक, यूको बैंक, ने दिनांक 22.07.2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के कारोबारी परिणाम घोषित किया। कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 11.46% की वृद्धि दर्ज करते हुए 30.06.2023 के 413972 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.06.2024 को 461408 करोड़ रुपये हो गया। कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 7.39% वृद्धि दर्ज करते हुए 30.06.2023 के 249694 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.06.2024 को 268155 करोड़ रुपये हो गया। सकल अग्रिम वर्ष-दर-वर्ष 17.64% की वृद्धि दर्ज करते हुए 30.06.2023 के 164278 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.06.2024 को 193253 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही के दौरान प्रति कर्मचारी कारोबार पिछले वर्ष की समान अवधि में रुपये 18.89 करोड़ से बढ़कर रुपये 21.65 करोड़ हो गया। 30.06.2024 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि के 223 करोड़ रुपये के मुकाबले 551 करोड़ रुपये रहा, जिसमें वर्ष दर वर्ष 147.09% की वृद्धि दर्ज की गई। वर्तमान में बैंक के पास 3230 घरेलू शाखाओं और हांगकांग और सिंगापुर में 2 विदेशी शाखाओं तथा ईरान में 1 प्रतिनिधि कार्यालय का नेटवर्क है। कुल शाखाओं में से बैंक की 61.73% अर्थात 1994 शाखाएँ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। 30 जून 2024 की स्थिति के अनुसार बैंक के 2477 एटीएम तथा 9885 बीसी पॉइंट के साथ कुल 15595 टच पॉइंट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *