दो महिलाओं को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीटा, दोनों अस्पताल में
पाकुड़:जिले में दो अलग अलग घटना में भीड़ ने बच्चा चोर समझ महिला को पीटने का मामला प्रकाश में आया है । घटना रविवार की है। मानसिक रूप से बीमार महिला को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया। यह घटना पाकुड़ शहर के पिरतल्ला क्षेत्र की रेलवे लाइन के पास की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । मुफस्सिल थाना के एएसआई विपिन कुमार यादव को घटना की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को भीड़ से बचाकर
इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में भर्ती कराया । दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र की है जहां 35 वर्षीय महिला मोनिका देवी को बच्चा चोर समझ कर पीटा गया । मोनिका देवी ने बताया वो बच्चा चोर नहीं है बच्चा को खेलाने के लिए बच्चे को पकड़ी । लोगों ने चोर समझ कर पीट दिया। महिला अपने आपको कभी लातेहार तो कभी रांची ओरमांझी की बता रही थी कर्मी द्वारा बताया गया कि नगर पुलिस महिला को अस्पताल छोड़ गए हैं। फिलहाल महिला अस्पताल में इलाजरत है।

