सीएम आवास गेट नंबर-दो के अंदर दो टूरिस्ट बस घुसी,विधायकों को बाहर ले जाने की चर्चा
रांची: कांके स्थित सीएम आवास के अंदर सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में दोपहर दो बजे से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं कुछ देर पहले सीएम आवास गेट नंबर-दो के अंदर दो टूरिस्ट बस घुसी है।
जानकार सूत्रों के मुताबिक सीएम आवास के अंदर जाने सत्ता पक्ष के विधायकों को रांची से बाहर ले जाने के लिए दो टूरिस्ट बस को मंगवाया गया है। यह भी हो सकता है कि सभी विधायकों को राजभवन परेड कराने ले जाया जा सकता है।
ईडी की पूछताछ से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक कर सभी को एकजुट रहने की बात कही थी। साथ ही एक कोरे कागज पर विधायकों से हस्ताक्षर करा लिया गया है। माना जा रहा है की सभी विधायकों से कल्पना सोरेन के नाम पर सभी विधायकों से हस्ताक्षर कराया गया है।

