अवैध खनन मे लगे दो शक्तिमान व एक जेसीबी जब्त, तीन गिरफ्तार
डोमचांच : थाना क्षेत्र अंतर्गत धजवा पहाड़ी स्थित अवैध ढिबरा खनन में लगे जेसीबी और शक्तिमान को जप्त किया गया है। बता दे की कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने छापामारी कर धज़वा जंगल से एक जेसीबी और दो शक्तिमान वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। और साथ में तीनों वाहनों के चालक को भी गिरफ्तार किया है। वही डोमचांच थाना कांड संख्या 140/23 दर्ज किया गया जिसमे धारा 379/511//34 भा दा वी और वाल्ड लाइफ फॉरेस्ट एक्ट के साथ में मामला दर्ज किया गया है। जेसीबी चालक पवन कुमार उम्र 28वर्ष पिता कामेश्वर कुमार ग्राम ढोढाकोला, शक्तिमान चालक अशोक मेहता उम्र 43वर्ष पिता स्वo नूनमन मेहता, साकिन नावाडीह हीरालाल मेहता उम्र 28 वर्ष पिता स्वo बद्री मेहता तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां, ए एस आई नीरज कुमार, रामवचन रमेश मरांडी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

