मॉब लिंचिंग के शिकार हुए हत्यारे, दो की मौत

पटना। बिहार में अपराधी बेलगाम सरकार परेशान। अपराध नियंत्रण में बिहार पुलिस नाकाम। 24 घंटे के भीतर चार की हत्या ।
दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया ।जबकि हत्या कर भाग रहे दो हत्यारों को मॉब लिंचिंग का शिकार होकर जान गवाना पड़ा। इधर भीड़ ने पुलिस पर हमला कर गिरफ्त में आए अपराधी को छुड़ा लिया। पुलिस पर हमला से एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।एक पुलिसकर्मी की स्थिति चिंताजनक है उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भेजा गया है।
रोहतास में मर्डर कर भाग रहे दो लोगों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला।बिहार के रोहतास जिले में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। बताया जाता है कि बुधवार को सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कल्याणी गांव के पास शिवोबहार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में रहे अपराधी भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इस दौरान दो अपराधियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और गंभीर रूप से जख्मी अपराधी का इलाज विक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि करीब 9.30 बजे के आस-पास सुर्यपुरा थाना के कल्याणी गांव के रहने वाले विजेन्द्र सिंह को मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई, घटनास्थल से भाग रहे अपराधकर्मी को लगभग 4 किलोमीटर की दुरी पर गोशल डीह गांव में ग्रामीणों द्वारा मार-पीट कर दो अपराधकर्मी की हत्या कर दी गई है तथा एक अपराधकर्मी को पुलिस बल के सहयोग से अपने कब्जे मे लेकर ईलाज कराया जा रहा है।
राजधानी पटना में नौबतपुर थाना के इब्राहिमपुर गांव के निवासी अनिल सिंह के पुत्र राहुल सिंह को बुधवार को दोपहर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के वक्त राहुल अपने घर से निकलकर बोरिंग पर जा रहा था कि घर के पास ही घात लगाए अपराधियों ने उसके सर में गोली मार दी ।उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।इस घटना के बाद इब्राहिमपुर गांव में भय एवं दहशत का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
पटना से सटे धनरूआ में दो पक्षों में हुए भिड़ंत को लेकर जमकर गोलीबारी हुई ।एक पक्ष से अजय नाथ यादव नामक एक व्यक्ति घायल हो गया ।जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस भिड़ंत में लगभग 36 राउंड गोली चलाये जाने की सूचना है। जबकि मसौढ़ी के एस पी ने 15 राउंड गोली चलाई जाने की बात स्वीकार की है। ए एस पी के अनुसार धनरूआ में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष और फायरिंग की घटना पर मिले सूचना की जांच के लिए धनरूआ के थाना प्रभारी राजेश कुमार घटनास्थल पर गए थे और उन्होंने फायरिंग के लिए जिम्मेदार गुड्डू नामक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया ।गुड्डू को हिरासत में लिए जाते ही गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया। पुलिस को भाग कर अपनी जान बचाने पड़ी ।पुलिस पर हुए हमले और पथराव से धनरूआ थाने के दरोगा अरविंद कुमार और सिपाही मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मनोज की स्थिति काफी चिंताजनक है ।उनके सर में चोट लगी है ।उन्हें सी टी स्कैन के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ।इधर भीड़ ने पुलिस की गिरफ्त में आए गुड्डू को पुलिस से छुड़ा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नौबतपुर के अनिल सिंह पर पहले भी फायरिंग कर उनके हत्या का प्रयास किया गया था लेकिन इसमें असफल होने पर आज अज्ञात अपराधियों ने उनके बेटे की जान ले ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *