भोजपुर में बच्ची को बचाने पोखरा में कूद पड़ी दो लड़की, हालत नाजुक
आरा।भोजपुर में पोखर में डूब रही बच्ची को बचाने के क्रम में दो लड़कियां पोखर में कूद गई। इसके बाद उन लोगों को पोखर से बाहर निकाल दिया गया। वहीं दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।गौरतलब हो कि घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली गांव के पोखर में एक बच्ची अचानक डूबने लगी।जिसको देखकर वहां पर खड़ी दो लड़कियां राधा कुमारी और खुशी कुमारी जो कि इस गांव के निवासी बताई जा रही हैं,पोखर में कूद पड़ी। और उस बच्ची को बचा लिया। इसी दौरान दोनों डूबने लगी। जिनको पोखर से निकाल कर आनन फानन में इलाज के लिए आरा भेजा गया। जहां कि उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पोखर में अत्यधिक पानी होने की वजह से दोनों उसमें डूबने लगी। वहीं घटना के संदर्भ में स्थानीय हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि बच्ची को बचाने के क्रम में दोनों बच्चियों डूबने लगी थी। जिसको ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बाहर निकल गया। हालांकि दोनों बच्चियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए उसने बच्ची को डूबने से बचा लिया। लेकिन दोनों खुद डूबने लगी। अभी उनकी स्थिति खराब है। इसलिए बेहतर इलाज के लिए वे लोग इन लोगों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। एवं लोगों की काफी भीड़ वहां जुट गई

