सड़क हादसे में दो रोजगार सेवकों की मौत
रांचीः सड़क हादसे में दो रोजगार सेवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना दशम फॉल थाना क्षेत्र में हुई। दोनों युवक बाइक चलाकर रांची से बुंडू लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गयी.दोनों युवक बुंडू प्रखंड में रोजगार सेवक के रूप में कार्यरत थे. मृतकों की पहचान तमाड के मानकीडीह निवासी शंकर मुंडा और दलकीडीह बुंडू निवासी घनश्याम महतो के रुप में हुई है.लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

