अमर शहीद तेलंगा खड़िया के परिवार में एक सप्ताह के अंदर दो का निधन
गुमलाः अमर शहीद तेलंगा खड़िया के परिवार में एक सप्ताह के अंदर दो लोगों का निधन हो गया। अमर शहीद तेलंगा खड़िया के पोता जोगिया खड़िया के निधन के एक सप्ताह के अंदर ही उनकी पत्नी पुनिया देवी का निधन इलाज के दौरान रांची रिम्स में रविवार को हो गया। पुनिया खड़िया थाइराइड और सांस की समस्या से जूझ रही थीं। वह पति जोगिया खड़िया के निधन से काफी टूट चुकी थीं।पति की मौत के बाद से ही उनकी स्थिति गंभीर होने लगी थी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल गुमला में शनिवार को भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। यह जानकारी उनके बेटे विकास खड़िया ने दी।

