राष्ट्र निर्माण में कार्यरत युवाओं की चुनौतियां और अवसर पर दो दिवसीय कार्यशाला

दिल्ली. विश्व युवा केन्द्र और इण्डो ग्लोबल सोसल सर्विस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट निर्माण में कार्यरत युवाओं की चुनौतियां और अवसर पर नार्थ इंडिया रिजनल प़तिनिधियो का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि अमोद कांथ ( आई पी एस) संस्थापक सदस्य एवं महासचिव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रीय युवा नीति पर गहन रूप से चर्चाएं चल रही है जो जल्द ही आपके सामने आएगी जो काफी प़भावशाली होगी. उन्होंने कहा कि युवाओं की शिक्षा, वेरोजगारी , स्वास्थ्य फिटनेस और खेल को बढ़ावा ,युवा नेतृत्व, कौशल विकास आदि को प़ाथमिकता दिया जा रहा है. उन्होंने सामाजिक न्याय को मुख्य रूप से बढावा देने की बात कही . उन्होंने युवाओं की चुनौतियां और संभावना पर विस्तार से चर्चा की.
विशिष्ट अतिथि के रूप मे प़ो. एस. भी. ईश्रवण वैज्ञानिक ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आवश्यक है. उन्होंने युवाओं के कर्तव्य नेतृत्व की जरुरतों पर विस्तार से प़काश डाला.कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में अजीत कुमार राय, शिखा श्रीवास्तव, आनन्द कुमार, उदय शंकर, रजत थामस, ईशा शाण्डिल्य आदि थे.इस अवसर पर विश्व युवा केन्द्र और इण्डो ग्लोबल सोशल सर्विसेज सोसायटी के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में बिहार ,हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों ने भाग लिया. बिहार से एशियन डेवलपमेंट सोसायटी के महासचिव एस. एन. श्याम, प़ेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प़ेम कुमार, स्वावलम्बन के सचिव अनमोल कुमार ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *