खूंटी जिला के मुखियाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
खूंटी: पंचायती राज विभाग के निदेश के आलोक में जिले के प्रखंड खूँटी,मुरहू,अड़की का प्रशिक्षण खूँटी प्रखंड सभागार एवं रनियां, कर्रा, तोरपा का प्रशिक्षण तोरपा प्रखंड सभागार में किया गया। सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक योजना के निर्माण हेतु GPDP-एलएसडीजी से संबंधित विषय/थीम के चयन से संबंधित क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण पूर्ण संपन्न किया गया। प्रशिक्षण में स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के सभी नौ थीम ग़रीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गाँव, स्वास्थ्य गाँव, बाल हितैषी गाँव, जल पर्याप्त गाँव,स्वच्छ एवम् हरित गाँव,आत्मनिर्भर एवम् बुनियादी ढाँचा वाला गाँव,सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायसंगत वाला गाँव,सुशासन वाला गाँव एवं महिला हितैषी गाँव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक योजना के निर्माण हेतु GPDP-एलएसडीजी से संबंधित विषय/थीम के चयन हेतु 05 दिसंबर 2023 तक विशेष ग्राम सभा के आयोजन संबंधित जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक,पंचायत ज्ञान केंद्र एवं डिजिटल पंचायत योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।