दो दिवसीय फैशन पॉइंट वेडिंग डायरी एग्जिबिशन का समापन

रांची: दो दिवसीय फैशन पॉइंट वेडिंग डायरी एग्जिबिशन का समापन कैपिटल हिल में सोमवार को हुआ।एग्जिबीशन में केवल नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल डिजाइनर भी रांची वासियों के लिए लेकर आयें हैं अपने लेटेस्ट कलेक्शन के साथ उपस्थित हुए
साथ हीं देश के बड़े डिजाइनर फैशन पॉइंट में अपने कलेक्शन की लॉन्चिंग की. ग्राहकों को यहां कस्टमाइज्ड ड्रेसस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। एग्जीबिशन में विजिटर को चांदी का सिक्का जीतने का मौका मिला।
एग्जीबिशन में कोलकाता के मशहूर डिजाइनर एडी मोहिनी मोहन कांजीलाल की लेटेस्ट साड़ियों की कनेक्शन खूब पसंद की गयी.।जहाँ आप कांजीवरम, बनारसी और अन्य तरह की एक्सक्लूसिव साड़ियां देखने को मिला.रांची वासियों की चहीति रोशनी बुटिक ने सबका दिल जीता।डिजाइनर रोशनी अपने कलेक्शन के साथ एग्जीबिशन में दो दिनों तक यहां उपस्थित रहीं। कोलकाता के मशहूर फैशन डिजाइनर अभिषेक राय एवं चैतन्य शर्मा से आप यहां ड्रेसेस कस्टमाइज भी करने की सुविधा दी गई। मुंबई, दिल्ली कोलकाता, बैंगलोर, जैसे मेट्रो सिटीज के साथ-साथ लखनऊ, बनारस,जयपुर, पंजाब के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के कलेक्शन भी देखने को मिलें जो खास कर रांची वासियों के लिए डिज़ाइन किए गए थे . रियल इमिटेशन और फैशन ज्वेलरी की भी भरमार रही . फैशन पॉइंट की डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बताया यह एग्जिबिशन बिल्कुल हटकर रहा।.. यह हम रांची वासियों के लिए गौरव की बात है. श्रीमती रीना ने बताया एग्जीबिशन के कई स्टॉल चैरिटी के लिए समर्पित रहें।
ब्लूमिंगडेल्स की सभी मेंबर एकल के साथ मिलकर एक्जीबिशन में वोटिंग को लेकर के जागरुकता बढ़ाने के विषय पर जागरूकता बढ़ाया पहले मतदान फिर जलपान ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी की प्रेसिडेंट सीमा अग्रवाल ने पहल की और सारे मेंबर्स ने जागरूकता अभियान चलाया। चेयर पर्सन आशा अग्रवाल ब्लूमिंग बड्स सोसाइटी के सदस्य एवम एकल से सुनीता मानसरिया,रीना अग्रवाल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *