हजारीबाग की दो बेटियों ने नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल, सदर विधायक ने किया सम्मान
हजारीबाग : जिले की बेटियां खेल प्रतिभा में नित दिन मुकाम हासिल करने को बेताब हैं। विगत दिनों पंजाब के लुधियाना में आयोजित 4 वां पटको ओपन ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में हजारीबाग की दो बेटियों ने कमाल किया। दोनों बेटियां शहर के एलिगेंट आईएएस अकैडमी की छात्रा हैं। इस नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में इन दोनों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियों में शहर के दीपूगढ़ा निवासी प्रकाश प्रसाद मेहता और सुनीता देवी की पुत्री बीनू कुमारी और दीपूगढ़ा के ही रहने वाले संतोष कुमार महतो और सावित्री देवी की पुत्री रानी कुमारी शामिल हैं। ब्लू कुमारी 55- 60 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीती तो रानी कुमारी ने 50 से 55 केजी वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर हजारीबाग का नाम पूरे हिंदुस्तान में रौशन किया। इस प्रतियोगिता में बिहार, बंगाल, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि जिलों के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। लेकिन हजारीबाग की दोनों बेटियों ने अपने कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति के सामने किसी को टिकने नहीं दिया और चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दोनों बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कराटे टीचर प्रत्यक्षा प्रिया और एलिगेंट कोचिंग संस्थान के शिक्षक विशाल कुमार, रवि कुमार और नवीन कुमार को दिया ।
इधर नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हजारीबाग लौटने पर दोनों बेटियों का विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर पुष्पभेंट कर सम्मान के साथ बधाई और शुभकामनाएं दिया। विधायक मनीष जायसवाल ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि अपनी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने में कहीं तकलीफ हो तो जरूर बताएं मैं हरसंभव सहयोग करूंगा। विधायक मनीष जायसवाल यह भी कहा कि हजारीबाग की इन दो बेटियों के सफलता पर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, युवा व्यवसाई कुणाल कुमार उर्फ हैप्पी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

